बीकानेर गंगाशहर थाना इलाके में बीती रात दो जनों ने फांसी लगाकर जिंदगी से नाता तोड दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीनासर में मुरली मनोहर धोरे के पास रहने वाले शांतिलाल सुथार 40 ने अपने मकान के कमरे में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसका फंदे पर झुलता शव आज सुबह मौके पर पहुंची गंगाशहर थाना पुलिस ने बरामद किया। बताया जाता है कि शांतिलाल बीती रात अपने भाई के घर शादी से लौट आया जबकि उसकी बीवी बच्चे शादी वाले घर में थे। पीछे से अपने मकान में अकेले शांतिलाल ने फांसी लगा...
News: Bikaner News