प्रदेश के 498 कृषकों को सम्मानित किया जायेगा- बुरडक
जयपुर आत्मा योजनान्तर्गत इस वर्ष राज्य, जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर विभिन्न कृषि उद्यमों के 498 प्रगतिशील कृषकों का चयन कर पुरस्कृत किया जायेगा। कृषि मंत्री हरजीराम बुरडक ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर दो किसानों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया जायेगा। पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से सर्वश्रेष्ठ दो कृषकों का जिला स्तर पर चयन किया जायेगा। राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए प्रत्येक जिले से चयनित दो कृषकों में से सर्वश्रेष्ठ दो किसानों का चयन होगा। इसी तरह से कुल 498 कृषकों को सम्मानित किया जायेगा, जिसमें से...
News: Jaipur News