स्थापना दिवस पर हुआ 51 प्रतिभाओं का सम्मान
बीकानेर 15 मई। राव बीकाजी संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नई प्रतिभाओं को पहचानने व उनके कार्यों को जानने का मौका मिलता है। इन प्रतिभाओं के कार्यों से भावी पीढी प्रभावित होती है। ये उद्गार महापौर भवानीशंकर शर्मा ने नगर के 523वें स्थापना दिवस पर आयोजित मु य समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राव बीकाजी जैसे श स ने बीकाणै को बसाया है इसके प्रति हम अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए इनकी साख को बनाये रखें। शर्मा ने उनकी मूर्ति स्थल पर पार्क विकसित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए...
News: Bikaner News