एयर इंडिया प्रबंधन ने हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 41 और कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया, इसके साथ बर्खास्त किए गए कर्मियों की संख्या 58 तक पहुंच गई। उधर, एयर इंडिया यूनियन के नेताओं ने 12 जून से फिर हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। एयर इंडिया ने इसके साथ ही 'एयर कारपोरेशन एंप्लाईज यूनियन [एसीईयू]' और आल इंडिया एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स एसोसिएशन [एआईएईए] की मान्यता खत्म कर दी और इनके कार्यालय सील कर दिए। एयर इंडिया में दो दिन चली हड़ताल का आह्वान इन्हीं दो कर्मचारी यूनियनों ने...
News: Mumbai News