बीकानेर, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री प्रकाश जायसवाल आगामी 5 जून को बरसिंहसर तापीय विद्युत परियोजना का उद्घाटन करेंगे नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड के बरसिंहसर परियोजना के प्रमुख ने बताया कि 5 जून को बरसिंहसर परियोजना स्थल पर 125-125 मेगावाट की दो इकाइयों का उद्घाटन पूर्वान्ह ग्यारह बजे होगा।
News: Bikaner News