प्रसिद्ध तेलुगू फ्ल्मि गीतकार एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वेतुरी सुंदरम्मा मूर्ति का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे,उनके परिवार में पत्नी, चार पुत्न और एक पुत्नी हैं। तीन दशकों से तेलुगू सिनेमा के गीतों को अपनी कलम से नई आभा देने वाले श्री वेतुरी को मथरू देवे भव फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अपना करियर तेलुगू दैनिक आंध्र पत्निका में बतौर पत्नकार शुरू किया था। उनके लिखे हजारों गीत जिन महान सिने अभिनेताओं पर फिल्माए गए उनमें से एन. टी. रामाराव...
News: Hyderabad News