बीकानेर लूणकरणसर थानांतर्गत गांव बामनवाली में गुप्ता पेट्रोल प प पर हुई लूट और कत्ल की संगीन वारदात अभियुक्तों को लूणकरणसर थाना पुलिस आज सुबह कडे सुरक्षा जाब्ते बीच हरियाणा लेकर गई है, जहां उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जायेंगे। इस बीच पूछताछ में पता चला है कि वारदात में लूट रुपए तो वह बंटवारा कर पहले की खर्च कर चुके है। वारदात की तफ्तीश सिलसिले में फतेहाबाद लेकर जहां रतिया थाना इला में उन ठिकाने की छानबीन की जायेगी। अभियुक्तों का पांचवां साथी रफीक उर्फ गौरा भी अभी पकड में नहीं...
News: Bikaner News