बीकानेर साक्षात्कार होने के पश्चात पद रिक्त रहते हुए भी नियुक्ति नहीं मिलने से वंचित निजी प्रबोधकों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक के कार्यालय में धरना दूसरे दिन जारी रहा। शिक्षकों का रोष है कि अन्य जिलों में लगभग निजी शिक्षकों को नियुक्ति मिल चुकी है। न्यायालय के आदेशों के पश्चात साक्षात्कार लिये गये थे, जिसमें भी पैराटीचर को नियुक्ती दे दी गयी है और निजी शिक्षकों को वरीयता से बाहर रखकर नियुक्ति नहीं दी गई है। उच्च न्यायालय के आदेशों की भी विभाग ने अवहेलना की है। धरने पर निजी शिक्षक संघ में अध्यक्ष अशोक...
News: Bikaner News