मुख्यमंत्री ने चारा डिपो,पशु सेवा शिविर किया अवलोकन

बीकानेर,14 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सुबह ग्रामीण क्षेत्र में अकाल राहत के तहत संचालित चारा डिपो,पशु सेवा शिविर और महानरेगा में बन रहे तलाई की नहर (फीडर) का अवलोकन किया ।  मुख्यमंत्री ने नाल  व गजनेर में चारा डिपो  व पशुसेवा शिविर में व्यवस्थाओं के हालात जाने और राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित तालाब में वर्षा के जल पहुंचाने के लिए तैयार किये जा रहे फीडर पर श्रमिकों से बातचीत की। उन्होंने नाल में श्री विष्णु गो सेवा समिति द्वारा संचालित  पशुचारा डिपो के निरीक्षण के दौरान चारा अनुदान,चारे की सप्लाई तथा चारा डिपों...

Read more...


News: Bikaner News