बीकानेर जूनागढ के सामने नया बन रहा क्राफ्ट बाजार अब ऐसा स्वरूप दिखाई देने लगा है कि यह क्राफ्ट बाजार है। क्राफ्ट बाजार कि दुकानों का निर्माण कार्य अब अन्तिम चरण में है। नगर न्यास द्वारा बनाए जा रहे इस क्राफ्ट बाजार का नाम बेनियन ट्री रखा गया है। इस बाजार में पहले पांच दुकानों का आबंटन किया जाएगा। इन दुकानो का आबंटन करने के लिए एक समिति का गठन पहले किया जा चुका है। हालाकिं यह दुकानें सिर्फ रजिस्टर्ड दस्तकारों को ही आबंटित कि जायेगी। एक व्यक्ति को केवल एक माह के लिए दुकान का...
News: Bikaner News