बीकानेर अभियांत्रिकी महाविघालय बीकानेर के नवाचार एवं उधमिता विकास केन्द्र द्वारा आयोजित किए जा रहे फैकल्टि डवलपमेंट कार्यक्रम के चौथे दिन तीन सत्रों एवं एक औघोगिक भ्रमण का कार्यक्रम रखा गया। राजस्थान सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के बीकानेर कार्यालय के शोध अधिकारी राजेन्द्र राणा ने प्रथम सत्र में प्रतिभागियों को पेटेंट एवं उससे जुडी महत्वपूर्ण सरकारी जानकारियों से अवगत कराया वहीं दूसरी ओर दूसरे सत्र में इसी विभाग के जितेन्द्र काम्बोज ने विज्ञान एवं तकनीकी आधारित लोगों कार्यक्रम के तीसरे सत्र में पीटी एजूकेशन बीकानेर के संचालक अरविंद सारस्वत ने नवाचार एवं बिजनेस मॉडल...
News: Bikaner News