आबू रोड शांति व सौहार्द्र किसी भी देश व समाज की खुशहाली और शांति के लिए जरूरी है। दैहिक बन्धनों से परे उठते हुए एकीकरण का दृष्टिकोण रखना चाहिए। हिंसा व अपराध किसी भी समाज व राष्ट्र के विकास में बाधक है। उक्त विचार उडीसा के राज्यपाल महामहिम मुरलीधर चन्द्रकान्त भण्डारे ने व्यक्त किये। वे ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन परिसर में राजयोग शिक्षा एवं शोध प्रतिष्ठान के प्रशासक प्रभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशासकों के राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे।
आगे उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क सदियों से शांति का पक्षधर...
News: Abu News