विधार्थी मित्रों ने भीख मांग कर प्रर्दशन किया

बीकानेर विधार्थी मित्र शिक्षक संघ के तत्वाधान में बीकानेर विधार्थी मित्र शिक्षक संघ द्वारा अपनी सात सुत्री मांगो को व समस्याओं को लेकर पिछले १२ दिनों से शिक्षा निदेशालय पर धरने पर बैठे है। इस दौरान लगातार प्रर्दशन किया जा रहा है। इसके चलते आज विधार्थी मित्रों ने शिक्षा निदेशालय परिसर में भीख मांगकर अपनी भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। विधार्थी मित्र शिक्षक संघ के जिलाअध्यक्ष जगदीश कडवासरा ने बताया कि भीख से जो पैसे जमा होगें उन्हे मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा जायेगा। लेकिन जब  विधार्थी मित्र अपना ज्ञापन देने पारम्भिक निदेशलय गये तो...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post