आबू रोड राजयोग शिक्षा एवं शोध प्रतिष्ठान के कला एवं सांस्कृतिक प्रभाग द्वारा आयोजित किये गये राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर से आये कलाकारों ने देर रात तक समा बांध कर भारत के कोने कोने की संस्कृति पेश की। कटक उडीसा से आये संग्राम एण्ड ग्रुप ने जब आये झूम के बहार की लोक संस्कृति प्रस्तुत की तो पूरा हॉल तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। वहीं चण्डीगढ से आये कलाकारों ने सत्यम शिवम सुन्दरम की प्रस्तुति की तो श्रोता मंत्र मुगध हो गये। विदर कर्नाटक से आयी कलाकार ने...
News: Abu News