बीकानेर पवनपुरी इलाके में जिस्मफरोशी के एक ठिकाने से गुरुवार शाम गिरफ्त में ली गई दो युवतियों सरस्वती भाट एवं सोनिया जानसन को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है। पवनपुरी रोड पर चम्पालाल ज्वैलर्स वाली गली में रहने वाली परित्यक्ता युवती सरस्वती भाट अपने मकान में विगत लम्बे अरसे से जिस्मफरोशी का ठिकाना चला रही थी। जिसकी शिकायत मिलने के बाद वृत्ताधिकारी सदर सरबजीत मीणा के नेतृत्व में गुरुवार शाम व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर जिस्मफरोशी के ठिकाने का पर्दाफाश करके... Read more...
News: Bikaner News