बीकानेर, सनातन धर्म मे भगवान और उसकी भक्ति को सिद्ध करने वाले भक्त प्रह्लाद की भगवान नृसिंह के प्रति अटृट आस्था को लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों मे आज नृसिंह लीला का आयोजन किया गया।
बीकानेर मे नृसिंह लीला के रूप मे जाने जाये वाले इन मेलों का आयोजन लखोटियों के चौक के साथ ही डागा चौक, दुजारियों की गली, नत्थुसर गेट और लालाणी व्यासों के चौक मे आयोजित किया जाता है। इन मेलों के देखने के लिए हजारों लोगों की भीड उमडती है वही श्रृद्धा का ज्वार देखते...
News: Narsinghji News, Bikaner Narsingh Fair News, Prahlad Bhakt News, Bikaner News