बीकानेर राज्य के सभी कृषि महाविद्यालयों, गृह विज्ञान महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों एवं पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2010 एवं प्री पी.जी. परीक्षा 13 जून को होगी। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की ओर से आयोजित होने वाली दोनों परीक्षाओं की तैयारियां चल रही है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक ने बताया कि बीकानेर सहित राज्य के पांच शहरों के 18 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। कृषि स्नातक के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा व गृह विज्ञान एवं पशु चिकित्सा के विभिन्न स्नातकोत्तर विषयों में...
News: Bikaner News