बीकानेर स्व.राजेश पायलट सही मायनों में देश के सर्वांगीण विकास को अपने व्यक्तित्व कृतित्व से नवीन आयाम देने वाले समर्पित व्यक्ति थे। यह उद्गार थे महापौर भवानीशंकर शर्मा ने। राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.राजेश पायलट की 1oवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में किए। इस मौके पर पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने कहा कि स्व.पायलट ने देश को संचार क्रांति की ओर से उन्मुख करने में अपना बडा योगदान दिया। सलीम भाटी ने कहा कि स्व.पायलट ने जीवन पर्यन्त देश के आम आदमी को आगे बढाने के लिये सफल प्रयास किये। हाफिज...
News: Bikaner News