बीकानेर। बरसात से बीकानेर के निचले इलाक में पानी भरने पर राहत पहुंचने के उद्देश्य से नगर विकास न्यास ने शुक्रवार को बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया। आज से काम करना शुरू कर देगा। बाढ नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी न्यास के विशेषाधिकारी मौलाबक्श को बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा। इसके सुचारू संचालन के लिए छह दल गठित किए गए हैं। अतिवृष्टि के दौरान राहत कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं आए, इसके लिए सभी आवश्यक सामान एक ही स्थान पर तैयार रखने को कहा गया है। नियंत्रण कक्ष से...
News: Bikaner News