बीकानेर जिले के कस्बा-ए-देशनोक के एक युवक ने बीती रात ट्रेन की चपेट में आकर आत्महत्या कर ली। मृतक अजय दान पुत्र जेठूदान चारण 26 टैक्सी चालक था, जिसकी दो टुकडों में कटी लाश आज सवेरे देशनोक रेलवे स्टेशन से थोडा पहले आउटर सिग्नल के पास पटरियों पर पडी थी। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त व पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दी तथा इस संबंध में धारा 174 के तहत मृग दर्ज कर ली है।
News: Bikaner News