बीकानेर जिले में लूणकरणसर थाना इलाके में चक 264 आरडी आबादी क्षेत्र के एक खेत में बनी पानी की कुण्डी में डूब जाने से दलित समुदाय की तीन मासूम मौत के शिकार हो गये, इस हादसे का शिकार हुए मासूमों में दो बालक व एक बालिका है, जिनकी मौका स्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे की खबर से चक 264 आरडी समेत आसपास क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस खेत की डिग्गी में डूबने से तीन मासूमों की मौत हुई है वह खेत भीखाराम का है। मृतकों...
News: Bikaner News