बीकानेर महाजन कस्बे की एक नाबालिग लडकी को जबरन उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी धानुखां पुत्र सादकखां ने इस आशय की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि लूणकरणसर निवासी मकबूल, कालूखां, अफरोज पुत्रगण सादकखां उसकी नाबालिग लडकी को जबरन उठा ले गये।थाना पुलिस ने यह मामला भादसं की धारा 363, 366 के तहत मामला दर्ज किया है।
News: Bikaner News