बीकानेर संभाग का विश्व प्रसिद्ध तालछापर अभ्यारण्य अब हिरणों का कब्रगाह बन गया है। विगत रविवार और सोमवार को तूफानी बरसाती कहर के कारण मौत का शिकार हुए हिरणों का आंकडा अब 65 के करीब पहुंच गया है तथा मृत हिरणों के शव लगातार मिल रहे है, जिससे अंदाज लगाया जा रहा है कि यह आंकडा अभी और बढ सकता है। वन विभाग की टोली लगातार अभ्यारण्य क्षेत्र में जायजा लेती घूम रही है। खबर है कि हिरणों के अलावा नील गाय, मोर तथा दूसरे वन्य प्राणी भी मौत का शिकार हुए है। इस बीच जानकारी...
News: Bikaner News