बीकानेर शमा कला केन्द्र के स्थापना दिवस पर टाउन हाल में मरूधरा शमा अवार्ड प्रदान किए गए। इस मौके पर युवा गायिका भारती आचार्य को मरूधरा शमा अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम के बीएसएफ की तोपखाना यूनिट कमांडिंग ऑफिसर सत्येन्द्र पंवार, विशिष्ट अतिथि डॉ.लाल मो.मालावत, डॉ.हिमांशु दाधीच, एल.के. गोस्वामी, निर्मला कंवर भाटी, रविन्द्र जैन थे। अध्यक्षता डॉ.पी.के. सरीन ने की। इस मौके पर अनवर रफीक, मो.इकबाल, अहमद हारून, हसन योगेन्द्र जांगीड आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
News: Bikaner News