एशियन गेम्स में पहली बार क्रिकेट (टी-20) को शामिल कर लिया गया हो लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इसमें टीम इंडिया के शामिल नहीं होने का मलाल रहेगा। बीसीसीआई ने आज अंतिम तिथि गुजरने तक एशियन गेम्स में भारतीय टीम की एंट्री नहीं भेजी। हालांकि इसमें शामिल होने के लिए भारत को भी आमंत्रित किया गया था। बीसीसीआई की ओर से आज बताया गया कि भारतीय टीम के पहले से शिड्यूल तय है। ऎसे टीम इंडिया का एशियन गेम्स में शामिल होना संभव नहीं। ज्ञातव्य है कि एशियन गेम्स नवम्बर माह में चीन में होने हैं।...
News: National News