बीकानेर। चौखूंटी के पास रेल पटरियों पर बमनुमा वस्तु मिली है। सैन्य अधिकारियों ने इसे बम का टुकडा बताया है। इसे गुरूवार को निष्क्रिय किया जाएगा। कोटगेट पुलिस को बुधवार शाम रेल पटरियों पर बमनुमा वस्तु पडी होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और सावधानी के साथ उसे उठाकर थाने में लाया गया। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सबसे पहले पुलिस के बम निरोधक दस्ते को बुलवाया गया। कुछ ही देर में रेलवे प्रोटक्शन फोर्स (आरपीएफ) के अधिकारी थाने पहुंच गए। हालांकि दोनों ही एजेंसियों ने इसे कबाड माना...
News: Bikaner News