बीकानेर चार अस्थाई व्याख्याताओं को हटाने के विरोध में आईटीआई सीओई ट्रेड के छात्रों ने वर्कशॉप पर ताला जडकर इंचार्ज को खरी खोटी सुनाई। छात्रों में रोष था कि प्राचार्य ने अस्थाई रूप से लगे चार व्याख्याताओं को समय से पहले निकाल दिया जबकि अभी परीक्षा होने में एक माह के लगभग बाकी है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढाई बाधित हो रही है। छात्रों ने बताया कि जुलाई में शुरू हुए सत्र में पहले छः माह तक तो व्याख्याता ही नहीं थे। बार-बार आग्रह पर जनवरी में चार अस्थाई व्याख्याता लगाये गये। जिससे कोर्स अब भी...
News: Bikaner News