बीकानेर जहां आज शहर में अपराध के मामले में गा्रफ बढता जा रहा है। दिनो दिन बढते अपराध को घ्यान में रखते हुये । शहर में कल से खुलने वाले सेफ एम्बिट से लोगे अपनी सुरक्षा स्वय कर सकता है। सेफ एम्बिट लेकर आये है। देश कि नामी कम्पनी के कैमरे जो कि लगाने से अपराध करने वालो को कैद कर अपराधी तक पंहुचाने में सहायता करेगें। पिछले दो महिनो में शहर में चोरो ने कई ऐसी वारदातों को अंजाम दिया कि अगर वहां पर कैमरे लगे होते तो पुलिस अपराधी तक पहुंच चुकी होती ।...
News: Bikaner News