बीकानेर मंगलवार शाम समानीकरण सूचियों के जारी होने के साथ ही जिले के शिक्षकों में हलचल सी मच गई। ज्यादातर शिक्षकों को समानीकरण की ये प्रक्रिया रास नहीं आ रही है। समानीकरण की प्रत्रि*या के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में सूचियां चस्पा होने के साथ ही शिक्षक संगठनों में विरोध की सुगबुगाहट शुरू हो गई है और उन्होंने धरने प्रदर्शनों की तैयारियां शुरू कर दी है। शिक्षक संगठनों से जुडे नेताओं का मानना है कि यह समानीकरण नहीं मनमानीकरण है। इससे शिक्षण व्यवस्था बाधित होगी तथा उन्होंने समानीकरण में राजनीतिकरण को हावी होने की बात...
News: Bikaner News