बीकानेर समानीकरण प्रत्रि*या ने शिक्षा अधिकारियों व कार्मिकों की नींद उडा दी है। तीन से चार बार पूर्व में प्रस्ताव तैयार कर चुके अधिकारी व कार्मिकों को एक बार फिर से समानीकरण के प्रस्तावों में दिमाग खपाना पडेगा। जयपुर में एक दिन पूर्व हुई बैठक में शिक्षा अधिकारियों को नए मानदण्डों के संबंध में निर्देश मिलने के बाद इस दिशा में कवायद शुरू कर दी गई है। निर्देशों के अनुसार प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा में पदस्थापित विधवा, परित्यक्ता महिलाओं के साथ ही अविवाहित महिला शिक्षक एकल को समानीकरण की कार्रवाई से मुक्त रखा जाएगा। ऐसे शिक्षक...
News: Bikaner News