बीकानेर समानीकरण के विरोध में शिक्षकों के सुर तेज हो रहे हैं। शिक्षक संघ ज्ञापन देकर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं तो समानीकरण के घेरे में आए शिक्षक परिवेदना का विकल्प पत्र भर रहे हैं। इस कारण जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक व माध्यमिक कार्यालय में विकल्प पत्र जमा करवाने वाले शिक्षकों की भीड़ रही। परिवेदना पत्र शनिवार तक जमा होंगे। शिक्षक संघ समानीकरण के आधार को गलत बताते हुए इस पर पुनर्विचार पर जोर दे रहे हैं। उनकी मांग है कि एकीकरण की स्थिति स्पष्ट होने तक समानीकरण रोका जाए, शिक्षकों के पद समाप्त नहीं...
News: Bikaner News