बीकानेर शहर में आज वाणिज्य कर मुख्यालय के दस्ते ने होटल लालजी तथा भुजिया व्यवसायी भीखाराम-चांदमल, नवहरि व सेठिया फूड प्रोडेक्ट की फर्मों पर छापा मार कार्यवाही की है, जिसके कारण यहां व्यवसायी जगत में जबरदस्त हडकंप सा मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीटीओ के.के. सत्यानी के नेतृत्व में वाणिज्य कर दस्तों ने एक साथ छापे मारे है। खबर लिखे जाने तक होटल लालजी एवं भीखाराम चांदमल के प्रतिष्ठानों समेत शहर की दो अन्य प्रतिष्ठानों में छानबीन चल रही थी। व्यवसाय जगत में आग की तरह फैली सेलटैक्स वालों की इस छापामार कार्यवाही की...
News: Bikaner News