बीकानेर राजकीय पोलोटैक्निक कॉलेज में छात्र गुटों के बीच चल रही आपसी रंजिश के कारण बीती रात हुई अपराधिक वारदात के दौरान लोहे के सरियों व लाठियों से लैस होकर आये छः सात छात्रों ने शिवबाडी इलाके में दो कॉलेजी छात्रों को घेरकर उन पर कातिलाना हमला बोल दिया। इस वारदात में गंभीर रूप से घायल सुनील पूनिया नामक कॉलेजी छात्र को बेहोशी की हालत में यहां पीबीएम अस्पताल की आपातकालीन इकाई में भर्ती कराया गया जबकि उसका साथी विनोद लाम्बा भी चोटिल हो गया। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने इस संबंध में कॉलेजी छात्र विनोद...
News: Bikaner News