बीकानेर संभाग के चूरु जिले में चऋवाती तूफान फेट की चपेट में आकर जाने गवां चुके हरिणों के शव गांव-ढाणियों में अभी तक मिलने का ऋम जारी है। कृष्ण मृग अभयारण्य के आस पास के गांवों से वन विभाग के कर्मचारी तीसरे दिन भी हरिणों के शव एकत्रित करने में जुटे रहे। वन विभाग के दल ने गुरूवार को नौ और हरिणों के शव खोजे। हरिणों के शवों की तलाश अब भी जारी है। जानकारी के अनुसार अभयारण्य क्षेत्र की सीमा से लगते गांव जोगलिया, जैतासर, देवाणी, रामपुर, चाडवास, रणधीसर, बोथियाबास, आबसर तथा खालिया की रोही...
News: Bikaner News