बीकानेर, विश्व पर्यावरण दिवस पर गोपेश्वर महादेव मंदिर परिषर में वृक्षारोपण व पर्यावरण को संरक्षण करने हेतु जागरूकता पैदा करने के लिए सरोकार संगठन संस्थान का गठन किया गया। इस अवसर पर संगठन ने युवा एंव किशोर वर्ग के लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं पर्यावरण चेतना का प्रसार करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर धीरज थानवी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य जगह-जगह पर वृक्षारोपण कर वातावरण को हरा-भरा बनाना है। उपस्थित स्वंय सेवको में कमल मांडण, श्याम सुन्दर सेन, मदन सेन, भरत अग्रवाल, आलोक गुप्ता, गिरिराज खेरिवाल, राहुल कच्छावा, मुकेश...
News: Bikaner News