बीकानेर महानगरों की तर्ज पर अब बीकानेर की पॉश कॉलोनियों में जिस्म फरोशी का अनैतिक कारोबार बडे पैमाने पर फलफूल रहा है। सूत्रों ने बताया कि यहां ऐसे अनेक ‘सैक्स रैकेट’ है, जिन्होंने पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिये पॉश कॉलोनियों में अय्याशी के ठिकाने बना रखे है, इसके अलावा शहर की ऐसी अनेक होटले व रिसोर्ट है, जहां बडे पैमाने पर काल गर्ल्स द्वारा जिस्मफरोशी का धंधा करवाया जा रहा है। हाइटैक स्तर पर चल रहे इस अनैतिक कारोबार में लिप्त महिलाएं युवतियां और दलाल मोबाइल नेटवर्क के जरिये अपना कारोबार चलाते है। गौरतलब...
News: Bikaner News