बीकानेर दुग्घ उत्पादक सहकारी समितियो के चुनावों के बाद अब उरमूल डेयरी संचालन मण्डल के चुनाव इसी माह में करवाया जांएगे।संचालन मण्डल के चुनाव की प्रकिया ११ जुलाई से शुरु की जाएगी। उरमूल डेयरी के संचालन मण्डल में११ वार्ड है। इन वार्डों मे सार्त वार्ड ओपन तथा चार आरक्षित रखे गए है। सहकारिता चुनाव प्राघिकरण के अनुसार संचालन मण्डल के चुनाव में दुग्घ उत्पादन सहकारी का वही अघ्यक्ष वोट डाल सके।जिसने लगातार २७० दिन तक दूघ डेयरी को सप्ताई किया है। इस हिसाब से करीब ३३० दुन्घ उत्पादक सहकारी समितियों कें अघ्यक्ष संचालन मण्डल कें सदस्यों...
News: Bikaner News