जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास का सपना देखकर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का शुभारम्भ किया गया है। गहलोत शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर तहसील के गांव 18 बी बी में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के शुभारम्भ के समय आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से केन्द्र और राज्य सरकार ने गांव और गरीब के उत्थान, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने और सामाजिक न्याय दिलाने के अनेक प्रयास किए हैं। इस योजना के प्रथम चरण में राज्य के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ...
News: Jaipur News