जयपुर दिल्ली में होने वाले 19वें कॉमन वैल्थ गेम्स के तहत क्वींस बेटन रिले की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को शासन सचिवलाय में युवा मामले एवं खेल विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं 19वें कॉमन वैल्थ गेम्स के नोडल अधिकारी रवि माथुर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्वींस बेटन रिले के राज्य में प्रवेश, सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन, बेटन रिले के मार्ग, स्वागत, गणवेश एवं ठहरने की व्यवस्था एवं मीडिया कवरेज सहित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। युवा एवं खेल मामले विभाग के प्रमुख शासन...
News: Jaipur News