बीकानेर शुद्घ के लिए युद्घ अभियान के दौरान अवैध रूप से वाहनों में गैस सिलेण्डर भरे जाने पर मौके से 20 सिलेण्डर जप्त किये है। जिला रसद अधिकारी पी.सी.मावर ने बताया कि शुद्घ के लिए युद्घ अभियान के तहत गठित जांच दलों ने मंगलवार को विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण कर अवैध रूप से गाडियों में घरेलू गैस भरते पाये जाने पर संबेधित फर्म के विरूद्घ कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि मालगोदाम रोड अलखसागर के पास मैसर्स लक्ष्मी ऑटो सेन्टर पर वाहनों में अवैध रूप से गैस सिलेण्डर भरे जा रहे थे। मौके पर इस दुकान...
News: Bikaner News