फेयर एण्ड लवली की और से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित
जरूरममंद लडकियों के लिए फेयर एण्ड लवली द्वारा यह स्कॉलरशिप दी जाती है जो कि हिन्दूस्तान यूनीलीवर की सबसे ज्यादा बिकने वाली फेयरनेस क्रीम है। इस फाऊनडेशन की स्थापना सन 2003 में हुई थी। तक से लेकर आज तक इस फाऊनडेशन ने स्कॉलरशिप देकर 700 से ज्यादा लडकियों के जीवन का स्वरूप ही बदल दिया है। अपने आठवें वर्ष मे फेयर एण्ड लवली फाऊनडेशन की और फेयर एण्ड लवली स्कॉलरशिप 2010 के लिए संपूर्ण भारत से आवेदन आमंत्रित है। ये स्कॉलरशिप ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पी एच डी करने के लिए दी जाती है। फेयर एण्ड...
News: National News