बाडमेर, औद्योगिक क्षैत्र मे 22 जून को पकडी गई नकली गोरस ब्रांड घी बनाने की फैक्ट्री के मामले मे आरोपियों को सरंक्षण देकर बचाने एवं सबूतनुमा फर्जी मेटेरियल को गायब करवाने के मामले मे पेश एक याचिका पर यहां की एक अदालत ने बाडमेर कलक्टर गौरव गोयल समेत एक दर्जन से अधिक अधिकारियों व फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। परिवादी सामाजिक कार्यकर्ता हरीश चंडक ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष यह याचिका पेश की कि उदयपुर कलक्टर की इतला पर बाडमेर के इंडस्ट्रीयल एरिये मे अनिल कुमार मेहता व लालाराम चौधरी...
News: Regional News