बीकानेर राजदादीसा अस्पताल, जोधपुर एवं कोठारी मेडिकल एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में 30 जुलाई को कटे होंठ व कटे तालू के पूर्णतया निःशुल्क ऑपरेशन हेतु एक दिवसीय जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। स्माइल ट्रेन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व मेक्सीला फेशियल सर्जन डॉ.राघवेन्द्र कुडेंकर ने बताया कि स्माइल ट्रेन अमेरिका की एक स्वयंसेवी संस्था है जो कटे होंठ व कटे तालू की विकृति से ग्रसित मरीजों के पूर्णतया निःशुल्क ऑपरेशन हेतु सहायता उपलब्ध करवाती है। कोठारी मेडिकल एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट के सहयोग से बीकानेर में पहला जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है।...
News: Bikaner News