बीकानेर मुक्ति संस्था व राजस्थान उद्घोष फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्व.मुरलीधर व्यास की स्मृति में रविवार को होटल मरूधर हैरिटेज में राजस्थानी भाषा के चार रचनाकारों श्रीलाल नथमल जोशी, भवानीशंकर व्यास, लक्ष्मीनारायण रंगा और मालचंद तिवाडी को मुरलीधर व्यास राजस्थानी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। राजस्थान उद्घोष फाउण्डेशन के संयोजक किशन कुमार आजाद ने बताया कि कार्यक्रम में सांसद अर्जुनराम मेघवाल, महापौर भवानीशंकर शर्मा, गंगासिंह विवि के कुलपति प्रो.गंगाराम जाखड तथा राजस्थान समाचार पत्र संपादक कांफ्रेंस के महासचिव आर.के. जैन अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
News: Bikaner News