बीकानेर, राज्य की एकमात्रा ‘हैरीटेज सिटी चिल्ड्रन ट्रेन‘का सफर आशा स्कूल आर्मी केन्ट के मंद बुद्धि एवं विकलांग विद्यार्थियों के लिए किसी कौतुहल से कम नहीं था। बच्चे अपने सफर के दौरान प्राकृतिक नजारों और एतिहासिक जूनागढ को निहारते हुए अपने अध्यापकों से इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे। आशा स्कूल आर्मी केन्ट के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित विज्ञान पार्क का भ्रमण किया और पब्लिक पार्क में ‘हैरीटेज सिटी चिल्ड्रन ट्रेन‘में सफर का भरपूर लुत्फ लिया। उन्होंने ट्रेन में जिला कलक्टर श्रेया गुहा और जिला पुलिस अधीक्षक डा.हबीब गौराण के ...
News: Bikaner News