बीकानेर जिला प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव राजस्व विभाग सूरज मल मीणा ने कहा है कि कृषि कुओं को विद्युत आपूर्ति के दौरान विद्युत ट्रीपिंग नहीं होनी चाहिए। इसके लिए विद्युत अधिकारियों द्वारा बिजली आपूर्ति पर विशेष नजर रखी जाये। डिग्गी/फव्वारा पद्घति में कृषि कनेक्शनों की जानकारी ली और निर्देश दिये कि जिन आवेदकों के डिमाण्ड नोटिस जारी हुए है, उन्हें कनेक्शन दिये जाये। उन्होंने जलदाय विभाग के विभिन्न जलप्रदाय योजनाओं में कन्टीजेन्सी प्लान में बने कुओं को भी तत्काल विद्युत कनेक्शन दिये जाने पर जोर दिया। शासन सचिव ने हरित राजस्थान अभियान में वृक्षारोपण के...
News: Bikaner News