बीकानेर जिला कलक्टर, बीकानेर एवं राज्य सरकार के शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार अचानक निरीक्षण किया गया। इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय-वीरमाना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय- चक १ एसएसएम(थारूसर), राजकिय माध्यमिक विद्यालय- करणीसर भाटियान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय- बराला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपरोक्त विद्यालयों का खाधान्न की गुणवत्ता, सब्जी की मापदण्डों, प्राप्त राशि एवं खाधान्न का विवरण (स्टॉक रजिस्टर का सत्यापन), भोजन पकाने वाले व्यक्ति की साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान जहां पर अनियमिता पाई गई है उन्हे उसे सुधारनें के निर्देश दिये गये। ...
News: Bikaner News