लूटेरों को दिल्ली से बीकानेर ले आई पुलिस

 बीकानेर खतूरिया कॉलोनी में एक महिला को घर में बंधक बनाकर लूट की संगीन वारदात समेत यहां करणी नगर और गांधी नगर के दो मकानों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर लूटेरों को बीकानेर पुलिस बीती रात दिल्ली से प्रोडक्शन में गिरफ्त में ले आई। पकड़ में आये लूटेरों में अखलाक व धीरेन्द्रसिंह रावत शामिल है, जिनका तीसरा साथी संदीप शर्मा फिलहाल पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी अमीर हसन ने बताया कि दोनों आरोपी खतरनाक व शातिर होने के कारण उन्हें कड़े सुरक्षा जाब्ते के बीच बापर्दा...

Read more...


News: Bikaner News