बीकानेर, यशस्वी पत्राकार स्व. पुरुषोत्तम केवलिया की ९० वीं जयन्ती के अवसर पर ६ अगस्त को नगर निगम और सूचना एवं जनसम्फ कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान म दोपहर ४ बजे राजमाता सुदर्शना कुमारी कला दीर्घा,नागरी भण्डार में ‘स्वर्गीय पुरुषोत्तम केवलिया-व्यक्तित्व एवं कृतित्व‘ विषयक संगोष्ठी आयोजित होगी। सहायक निदेशक जनसम्फ दिनेश सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर भवानी शंकर शर्मा हगे तथा अध्यक्षता वेटरनरी विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. ए.के.गहलोत करेंगे। मुख्यवक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.मदन केवलिया होंगे।
News: Bikaner News