बीकानेर। प्रतिबंधित व खतरनाक घोषित बजरी की खदानों में आज भी बजरी का खनन रात के समय में होता हैं लेकिन प्रशासन फिर भी कोई कार्यावाही नही करता नजर नही आ रहा है। आज भी बजरी का खनन मोहता का सराय, हरलाई हनुमान मन्दिर,गंगाशहर के क्षेत्रो में पुलिस थानों से एक पुलिस क्रर्मी लगाया हुआ लेकिन उनकी आंखों के सामने बजरी के भरी ट्रोली जाती हैं लेकिन उनको रोकेने वाला कोई नही है। अक्सर देखा जाता है कि सरकारी नियोमों की धज्जीया ही उडती है वो ही हो रहा है लेकिन जिला प्रशासन vc हुए कब्जों...
News: Bikaner News